दानगढ़ निवासी एक पांच वर्षीय एक माह पूर्व एक बालिका को निवाला बनाने के बाद अब गुलदार ने आज शाम 6:00 बजे एक मासूम को फिर से निवाला बना लिया बच्ची की उपचार के लिए लाने के दौरान ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के जोली कोट दांगड गांव निवासी 5 वर्षीय मासूम लड़की रेखा को जो आंगन में खड़ी थी को घात लगाकर अपना निवाला बना लिया परिजनों द्वारा शोर मचाने के बाद वह उसे छोड़ कर भाग गया ।
परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाने के लिए हल्द्वानी ला रहे थे कि इसी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दानगढ़ गांव के मोहन सिंह की 6 वर्षीय पुत्री रेखा अपने आंगन में बैठी हुई थी कि इसी बीच पिछवाड़े से घात लगाकर आए गुलदार ने उसे अपने जबड़े में पकड़ कर दौड़ लगा दी इसी बीच शोर मचाने के बाद वह उसे छोड़ कर भाग गया जहां से परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए हल्द्वानी ले जाने लगे तो रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया ।।

