हल्द्वानी-कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए एक बार फिर से प्रशासन अब सख्त हो गया है लाखों की आबादी वाले हल्द्वानी शहर में लोग कोविड-19 के नियमों को धत्ता बताते हुए बिना मास्क के घूम रहे हैं लिहाजा प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन में आ गया है।शुक्रवार को जहां सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने वॉकवे मॉल में सैंपलिंग कराई तो वहीं दूसरी तरफ तहसीलदार नितेश डागर के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने शहर में दर्जनभर स्थानों में छापेमारी की। साथ ही नगर निगम और पुलिस में भी चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों के जमकर चालान काटे गए चेकिंग के दौरान कई लोगों की टीम से नोकझोंक भी हुई।गौरतलब है कि कोरोनावायरस कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बार-बार डॉक्टरों व केंद्र सरकार द्वारा आगाह किया जा रहा है जिसके मद्देनजर फिर से बाजारों में बड़े पैमाने पर लापरवाही भी देखी जा रही है, लिहाजा हल्द्वानी शहर में यदि आप आप बिना मास्क के घूमते पाए गए तो आपकी जेब जरूर करेगी।