बागेश्वर यहां जनता की सहूलियत के लिए नेशनल हाइवे के साथ ही जिला मुख्यालय एवं आंतरिक सड़क मार्ग समेत अनेक सड़कों मार्गों का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा डामरीकरण के साथ ही सड़कों के पेंच वर्क का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। साथ ही मोटर पुलों,झूला पुलों को जंग से बचाव के लिए रंगरोगन का कार्य भी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। गौरतलब है कि डीएम आशीष भटगांई ने सड़क मार्ग से जुड़े विभागों को जनसामान्य के लिए यातायात आवगमन को सुगम बनाने के निर्देश पूर्व में ही कार्यदायी संस्थाओं को दिए थे।
सड़क महकमा इन दिनों मोटर मार्गों को चकाचौंध करने में जुटा हुआ है। नगर क्षेत्रों की सड़कों सहित नेशनल हाइवे का सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़कों में डामरीकरण किया जा रहा है। नेशनल हाइवे द्वारा जनपद में 16 किमी सड़क मार्ग का डामरीकरण का कार्य किया जा चुका है। इसके बाद गोमती व सरयू नदी में बने मोटर पुलों का मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसी तरह लोनिवि बागेश्वर द्वारा 24 सड़कों में 115 किमी डामरीकरण किया जा चुका है। जबकि कई सड़क मार्ग पर पेंच वर्क करके गडढा मुक्त किया गया है। लोनिवि कपकोट द्वारा 7 सड़को में 26 किमी डामरीकरण किया गया व 14 सड़कों में पेंचवर्क करके गडढामुक्त सड़क बनाई गई। इसके अलावा पुलों की मरम्मत व रंगरोगन कार्य किया जा रहा है। बीआरओ के अधीन सड़क बैजनाथ- शामा- तेजम मोटर मार्ग में 14 किमी का डामरीकरण किया गया। जबकि वैपकास व ब्रिडकुल के अधीन 25 किमी सड़क पर डामरीकरण किया गया। कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया एवं बागेश्वर के विधायक पार्वती दास ने खराब सड़क मार्गों को दुरुस्त करने के साथ ही बरसात के बाद तुरंत सड़क मार्गों के डामरीकरण के लिए शासन स्तर पर प्रयास किए। जिसके फलस्वरूप विभागों द्वारा कार्रवाई करते हुए वर्तमान तक कुल लगभग 196 किमी सड़क मार्ग पर डामरीकरण का कार्य कर लिया है।

