उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से बड़ी खबर सामने आ रही है और साथ ही दुखद खबर भी है क्योंकि सड़क पर चलती उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बस में एकाएक विस्फोट हो जाने से न सिर्फ खिड़कियों के शीशे टूट गए बल्कि एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल पर मृतक युवक के चेहरे के चीथड़े-चीथडे़ उड़ गए। हादसे की खबर मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है। हालांकि बस में सवार अन्य यात्रियों का कहना है कि घटना से पूर्व मृतक युवक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि एकाएक मोबाइल फोन फटने से रोडवेज बस में यह विस्फोट हुआ होगा।