हल्द्वानी। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अब जिला प्रशासन भी सख्त हो गया। जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अब जिले में आने वाले प्रवासियों को अनिवार्य रूप से होम क्वारंटाइन में रहना होगा और होम क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने तथा कोरोना टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट आने पर ही बाहर आने अनुमति होगी। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के साथ सभी उपजिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है