अगरतला शादी समारोह में दूल्हे और पंडित को पीटने वाले DM के खिलाफ BJP विधायकों की शिकायत, BJP विधायकों ने पद से हटाने की मांग।
मारपीट करने वाले जिलाधिकारी को किया गया निलंबित।त्रिपुरा के डीएम शैलेश यादव ने आक्रामक बनकर शादी समारोह में खूब तांडव मचाया तो सस्पेंड हो गया। देर रात शादी समारोह रोकने के नाम पर कानूनी कार्रवाई करने के बजाय खुद हिंसा पर उतर आये। दूल्हा-दुल्हन, उनके परिजन, मेहमान किसी को नहीं छोड़ा करीब सत्तर वर्षीय वृद्ध पंडित तक को थप्पड़ मार दिया।कानून की शक्तियों के बाबजूद डीएम का यह आचरण लोकतंत्र के इतिहास में धब्बा है और निंदनीय है ऐसा व्यवहार एक उच्च शिक्षत प्रशासनिक अधिकारी में कम ही देखने को मिलता है। फिलहाल इसे सस्पेंड कर दिया गया है