संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति घर से लापता, डूबने की आशंका
– गंगनहर किनारे उसकी साइकिल, कपड़े और मोबाइल फोन बरामद
रुडकी। संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति घर से लापता हो गया। काफी तलाश के बाद कांवड़ पटरी से नहर किनारे उसकी साइकिल, कपड़े और मोबाइल फोन बरामद हुआ। परिजनों ने युवक के गंगनहर में डूबने की आशंका जताई है। नगर के मोहल्ला मिर्धागान निवासी अफजाल (45) गुरुवार की सुबह से साइकिल लेकर घर से निकला था। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। उसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। परिजन उसे तलाश करते हुए गंगनहर किनारे कांवड़ पटरी पर पहुंचे। देखा कि उसकी साइकिल, मोबाइल तथा कपड़े नहर किनारे रखे हुए हैं लेकिन उसका कहीं पर अता-पता नहीं है। परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि हो सकता है नहर में नहाते समय वह डूब गया ह लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।