कोरोनामुक्ति एवं सरकार की बुद्धि-शुद्धि को किया यज्ञ
रुद्रपुर। देश-प्रदेश को कोरोना वैश्विक महामारी से निजात दिलाने और सरकार को स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने के उददेश्य से कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सहित गांव के लोगों ने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया और महामृत्युजय मंत्रों का जाप किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार कोरोना महामारी की लड़ाई में पूर्णतया हार चुकी है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हो चुकी है। जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। जहां सरकार विफल हो जाती है। वहां आस्था एवं वैदिक मंत्रों का सहारा मात्र बचता है। इसी उद्देश्य के साथ हवन यज्ञ एवं महामृत्युजय मंत्रों का उच्चारण किया गया। सोमवार को गांव कीरतपुर के शिव मंदिर प्रांगण में पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्थानीय लोगों के साथ देश-प्रदेश को कोरोनामुक्त किए जाने और सरकार की बुद्धि-शुद्धि सहित महामृत्युजय मंत्रों का जाप किया। उन्होंने कहाकि वर्ष 2020 में कोरोना लहर के आने बाद भी केंद्र-राज्य सरकार चुनावों और मुख्यमंत्री बदलने में ही मस्त रही और आने वाले खतरे को जानने के बाद भी नजरअंदाज किया। वर्ष 2021 मार्च माह आते ही कोरोना की दूसरी लहर ने देश प्रदेश के लोगों को संकट में डाल दिया और अव्यवस्थाओं के कारण हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं लाखों लोग संक्रमित होकर जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। देश और प्रदेश में आलम यह है कि ऑक्सीजन की कमी और स्वास्थ्य सेवाएं पूर्णतया चौपट हो चुकी है। जबकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार सीमित संसाधनों से राहत देने का काम कर रही है। इसी उद्देश्य के साथ सरकार की बुद्धि-शुद्धि यज्ञ व कोरोनामुक्ति के लिए महामृत्युंजय का जाप किया गया है। इस मौके पर पूर्व प्रधान सर्वेश सिंह, पृथ्वी राज गुप्ता, वशिष्ट कुमार, ओम प्रकाश पाल, रिंकू पासवान आदि मौजूद रहे।