लालकुआं यहां देवी मंदिर में प्रतिष्ठित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर बाहर फेंकने का मामला सामने आया है इस घटना से भक्तों में रोष व्याप्त है और उनकी भावनाएं आहत हुई हैं तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई है और तहतीकात में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ उपद्रवियों ने ने शिव लिंग क्षतिग्रस्त कर दिया आज सुबह कुछ लोगों को खंडित शिव लिंग मंदिर से कुछ दूरी पर गिरा मिला जिससे लोगों में भयंकर आक्रोश फैल गया सूचना मिलने पर क्षेत्र के कोतवाल संजय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी लोगों ने उपद्रवियों को गिरफ्तार करने की मांग की है याद रहे पहले भी मंदिर में चोरी हुई जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया।