दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में बुधवार को ऊपरी गंगा नहर से कच्चे पानी में ज्यादा गंदगी होने के कारण जलापूर्ति प्रभावित होगी. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से मंगलवार को बताया गया है कि पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, एनडीएमसी, मालवीय नगर पीपीपी के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति सुबह और शाम को प्रभावित रहेगी. पानी की सप्लाई प्रभावित होने की वजह दिल्ली में संकट गहरा सकता है. बोर्ड ने इसके लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार जिन इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी उनमें साकेत, पुष्प विहार, कटवारिया सराय, लाडो सराय, खिरकी, साईदुलाजाब, गोकुलपुरी, सोनिया विहार, करावल नगर, बाबरपुर, ताहिरपुर, दिलशाद गार्डन, नंद नगरी, शहादरा, लक्ष्मीनगर, गीता कॉलोनी, मयूर विहार, कोंडली, दल्लुपुरा, यमुना विहार, जफ्राबाद, झिलमिल, मंडावली, शकरपुर, विवेक विहार, कड़कड़डूमा, जगतपुरी, शालीमार पार्क, कृष्णा नगर, पड़पड़गंज, प्रीति विहार, विश्वकर्मा पार्क, ललिता पार्क, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, ब्रह्मपुरी, गांधीनगर, सराय काले खां, ओखला, कालका जी, बाटला हाउस एक्टेंशन, कांलिंदी कॉलोनी, बदरपुर, सरिता विहार, बसंतकुंज, महरोली, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, लाजपत नगर, जल विहार, लोदी रोड, काका नगर और उसके आसपास के इलाके शामिल हैं.