गुजरात में भी कोरोना संक्रमण (Gujarat Corona case) लगातार अपना कहर बरपाए हुए है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर वे जिलें हैं जहां राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहें हैं. इन महानगरों के श्मशानों के बाहर अंतिम संस्कार करने के लिए लाइनें लगी हुई हैं. अब एक सरकारी डिपार्टमेंट के आंकड़ों ने ही कोरोना से हो रही मौतों के सरकारी आंकड़ों को सवालों के घेरे में ला दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में बीते 71 दिनों में 1.23 लाख डेथ सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं जबकि इनमें से कोविड से हुई मौतों का आंकड़ा सिर्फ 4218 ही बताया जा रहा है.
बीते सालों में हुई मौतों और जारी किए गए डेथ सर्टिफिकेट के आंकड़ों से इसकी तुलना करें तो ये दोगुना से भी ज्यादा नज़र आ रहे हैं. गुजराती अखबार दिव्य भास्कर ने 1 मार्च 2021 से 10 मई 2021 तक के डेथ सर्टिफिकेट के डेटा के आधार पर एक रिपोर्ट छापी है जिसके मुताबिक राज्य के 33 जिलों और 8 निगमों द्वारा सिर्फ 71 दिनों में ही अब तक 1,23,871 डेथ सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं. इस साल मार्च में राज्य में कुल 26,026 डेथ सर्टिफिकेट जारी किए गए. अप्रैल में ये बढ़कर 57,796 और मई के शुरूआती 10 दिनों में 40,051 तक पहुंच चुके हैं