कोलकाता केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नारदा घूस मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी कलकत्ता हाईकोर्ट में पक्षकार बनाया गया है. इसके अलावा राज्य के विधि मंत्री मलय घाटक और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी को भी पक्षकार बनाया गया है. सीबीआई ने केस को बंगाल से बाहर ट्रांसफर किए जाने की मांग की है.केस को राज्य से बाहर ट्रांसफर करने की मांग करते हुए सीबीबाई ने कहा है कि चारों आरोपियों, जिन्हें इस सप्ताह अरेस्ट किया गया है और अभी जेल में हैं, को पुलिस कस्टडी में रखा जाए.हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में सीबीआई ने कहा है कि वह सोमवार को मुख्यमंत्री और अन्य की मौजूदगी में फैलाए गए आतंक के परिणामस्वरूप गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कस्टडी की मांग नहीं कर सकी।