आजकल सायबर ठगी की घटनाएं खूब बढ़ रही हैं ताजा घटना कांग्रेस के विधायक करन मेहरा के साथ घटी है उनकी आइडी बदमाशों ने हैक कर दी विधायक माहरा की आइडी का संचालन करने वाले कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी अमन शेख को जब आइडी हैक होने का संदेह हुआ, तो उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी विधायक माहरा को दी। जिसके बाद विधायक करन माहरा ने इसकी शिकायत दर्ज की। जिसके बाद शिकायत पर उनकी फेसबुक आइडी को अस्थाई तौर पर ब्लॉक कर दिया गया है, वही फर्जी आइडी भी बंद करा दी गई है।