सोमेश्वर दिनांक 20.05.2021 की प्रातः करीब 09:00 बजे थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट को टेलीफोन से सूचना प्राप्त हुई कि भगतोला पातलीबगड़ के पास सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है सूचना पर थानाध्यक्ष मय फोर्स के मय आपदा उपकरण के मौके पर पहॅुचे तथा फायर सर्विस की टीम भी मौके पर पहुँचे। भगतोला के पास बीच सड़क में चीड़ का काफी मोटा पेड़ गिर जाने के कारण यातायात पूर्ण रुप से बाधित हो चुका था। थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स फायर सर्विस की टीम के साथ मिलकर वुड कटर एवं आरामशीन के माध्यम से पेड़ को काटने का कार्य किया गया। 002 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद लगभग समय 11.00 बजे में पेड़ को काटकर यातायात सुचारु किया गया।