कर्नाटक में कोरोना के मौजूदा हालातों को देखते हुए लॉकडाउन की पाबंदियां 7 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। एक्सपर्ट्स की सलाह के आधार पर राज्य में 7 जून सुबह 6 बजे तक सख्त लॉकडाउन रहेगा। वहीं कर्नाटक के सरकारी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीजों का मुफ्त इलाज होगा।