दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अंडमान-निकोबार द्वीप समूह पहुंच गया है. इससे संकेत हैं कि मॉनसून जल्द ही मुख्य भूभाग में भी पहुंच जाएगा. IMD ने बताया, ‘‘21 मई को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से, निकोबार द्वीप समूह, समूचा दक्षिण अंडमान सागर और उत्तरी अंडमान सागर के कुछ भाग में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आ गया है.” गौरतलब है कि पिछले सप्ताह IMD ने कहा था कि सामान्य तारीख से एक दिन पहले 31 मई को केरल में मानसून के दस्तक देने की संभावना है. इस मौसमी परिघटना से चार महीने के बारिश के मौसम की शुरुआत होती है. IMD ने इस साल मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना जताई है