भारत में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 4,454 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 3 लाख के पार हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को संक्रमण से 3,02,544 लोग ठीक भी हुए. नए केस आने के बाद भारत में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 2,67,52,447 हो गई है. जिसमें 2.37 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 27,20,716 एक्टिव केस हैं, जो कुल मामलों का 10.17 फीसदी है।ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) की 27वीं बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में 4454 लोगों की मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा 1320 मौतें महाराष्ट्र में हुईं. इसके बाद कर्नाटक में 624, तमिलनाडु में 422 और उत्तर प्रदेश में 231 मौतें हुईं.