अल्मोड़ा 28 मई, 2021 (सूचना)- जनपद प्रभारी मंत्री डा0 हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में आज जनपद अल्मोड़ा की जिला योजना 2021-22 हेतु स्वीकृत धनराशि के अनुमोदन हेतु एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री ने जिला योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक जिला योजना हेतु स्वीकृत कुल 52.24 करोड़ रू0 की धनराशि अनुमोदित की। जिसमें मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग को 6.50 करोड़, जल संस्थान को 10.50 करोड़, पेयजल निगम को 3.25 करोड, पूल्ड आवास 3.02 करोड़, माध्यमिक शिक्षा को 4.00 करोड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 3.50 करोड, पर्यटन विभाग को 2.50 करोड, कृषि विभाग को 1.20 करोड, युवा कल्याण विभाग को 4.25 करोड, पशुपालन विभाग को 1.40 करोड़, राजकीय सिचाई नहर 1.85 करोड, आयुष 1.50 करोड रूपये की धनराशि अनुमोदित की। मा.मंत्री ने निर्देश दिए है कि अनुमोदित धनराशि को गुणवत्तापूर्वक विकासात्मक कार्यो में ही व्यय किया जाना सुनिश्चित किया जाय, जिससे कि समस्त विभागों की योजनाओं का लाभ पंक्ति के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक निश्चित रूप से पहॅुच सके। मा0 मंत्री ने कहा कि मा0 विधायकगणों से योजनाओं के प्रस्ताव एवं विचार विर्मश कर अंतिम योजनाओं को अनुमोदित किया जाय। इस बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी कुन्दन लाल, दीपक बर्मन आदि उपस्थित थे।