इंडिया अगले महीने इंग्लैंड के साउथैंप्टन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी| फाइनल मैच में टीम इंडिया रेट्रो जर्सी में नजर आएगी| टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर नई जर्सी की फोटो शेयर की है| ये जर्सी रेट्रो अंदाज में बनाई गई है| फाइनल मैच में टीम रेट्रो जर्सी पहनकर उतरने वाली है| यह जर्सी 90 के दशक की याद दिलाती है| जडेजा ने रेट्रो जर्सी पहकर फोटो शेयर किया है| इसके साथ उन्होंने सप्शन दिया है कि “रिवाइंड टू 90s”| इस वी नेक स्वेटर पर नीले रंग की बॉर्डर है| वहीँ दाई तरफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 लिखा हुआ है| बाईं तरफ टीम इंडिया का लोगो है और बीच में नीले रंग से इंडिया लिखा हुआ है|