उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले थमने लगे हैं रविवार को महज 1226 नए मामले राज्य भर में सामने आए हैं इसके साथ ही मौत की संख्या में भी कमी आई है पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों में 32 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है वही राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है रिकवरी 87 फ़ीसदी तक पहुंच गई है राज्य में आज 1927 लोग ठीक हो कर घर वापस आए जबकि अभी एक्टिव केस 30357 है राज्य में अब तक कोरोना के 328338 मामले आए हैं जिनमें से 285889 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 6401 लोगों की अब तक राज्य भर में मौत हो चुकी है अभी भी 8621 जांच रिपोर्ट ओं का इंतजार है।