अल्मोड़ा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु वर्तमान में सभी ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन किट वितरित की जा रही है। इस बात की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी होम आइसोलेशन किट का वितरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले अल्मोड़ा शहर के अनेक स्थानों में होम आइसोलेशन किट का वितरण कल दिनांक 31 मई से प्रारंभ हो जाएगा इसके लिए शहर के चार केंद्रों को चिन्हित किया गया है जिनमें राजकीय संग्रहालय, एडम्स इण्टर कालेज, जिला उद्योग केन्द्र व मुख्य अभियंता कार्यालय(चीफ कार्यालय) लोअर माल रोड है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में आशा कार्यकत्रियों व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से होम आइसोलेशन किट का वितरण किया जाएगा जिसमें आशा कार्यकत्रियांे द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत होम आइसोलेशन किट प्रदान की जाएगी इसके अलावा जिन लोगों की कोरोना जांच की गई है और रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है ऐसे लोगों को भी होम आइसोलेशन किट का वितरण केंद्रों से किया जाएंगे।