ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक आज होने जा रही है।इस बैठक में कोविड-19 को लेकर चर्चा हो सकती है। आज की बैठक की खास बात यह है कि इसे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में किया जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से ब्रिक्स मीटिंग वर्चुअल तरीके से आयोजित की गई है। कोविड-19 के अलावा आज की बैठक में वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों और आतंकवाद पर भी बातचीत की जाने की उम्मीद है। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका शामिल है।