दिल्ली हाई कोर्ट ने आज कोरोना महामारी के खिलाफ केंद्र सरकार की कोरोना टीकाकरण नीति पर सवाल उठाएँ है और सुझाव भी दिए है कोर्ट ने कहा कि देश के युवाओं को बचाना चाहिए क्योंकि वे देश का भविष्य है हाई कोर्ट ने कहा कि केंद्र की कोरोना प्रणाली संतोषजनक नहीं है केंद्र ने सबसे पहले 45-60 आयु के वर्ग का टीकाकरण शुरू किया इसके बाद 18+ वालों का टीकाकरण शुरू किया कोर्ट ने आगे कहा कि केंद्र ने 18+ वालों का टीकाकरण की घोषणा क्यों की हम देख रहे ही कि उनका टीकाकरण नहीं कर रहे है यहाँ कोई वैक्सीन नहीं है तो घोषणा क्यों की? आपको इतनी गलत घोषणा क्यों करनी पड़ी।हम अपने देश के युवाओं को दरकिनार कर रहे है और वृद्धों को तरजीह दे रहे हैं इतने युवा जान गँवा चुके है हमें युवाओं को बचाने की जरुरत है वे देश का भविष्य हैं।