कोरोना महामारी की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कर्नाटक सरकार राज्य में 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ा सकती है। फिलहाल राज्य में 7 जून तक लॉकडाउन जारी है। वहीँ अब मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने संकेत दिए है कि राज्य में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आया है। इसलिए सख्त उपाय फिलहाल जारी रह सकते है। सीएम ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के मामले अभी भी ज्यादा है। हालाँकि उन्होंने आगे कहा कि कुछ क्षेत्रों में छूट दी जा सकती है।इसके साथ उन्होंने ऐलान किया है कि जल्द ही निर्यात उन्मुख व्यवसायों को संचालित करने की अनुमति मिल सकती है।