बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार को रविवार सुबह साँस लेने में दिक्कत होने के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालाँकि अब उनकी हालत स्थिर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि हमने दिलीप कुमार के फेफड़ों के परिक्षण किए है और उनके नतीजों का इंतजार कर रहे है। वहीँ डॉ जलील पारकर ने कहा कि एक्टर वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं, ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।