उत्तराखंड—यहां से एक अजीबो गरीब खबर आ रही है हुआ यूं कि दो युगल आपस में इतना करीब आये कि पहले दोस्ती फिर प्यार फिर एक साथ जीने-मरने की कसमें खायी जाने लगीं ध्यान रहे लड़की प्रेमी से दस साल बड़ी और दो बच्चों की मां है लड़की लड़के के प्रेम में इतनी दिवानी हुई कि प्रेमी के साथ घर से फरार होकर यहां पंहुच गई लेकिन स्टेशन पहुंचते ही उनकी प्रेम कहानी ने नया मोड़ ले लिया क्योंकि दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया फिर वही हुआ जो उन्होंने सोचा नहीं था। बिहार से आए इस प्रेमी युगल के पास से तेरा लाख रुपए नकदी और ₹6 लाख के जेवरात भी मिले जिसके बाद लक्सर जीआरपी नहीं बिहार पुलिस को सूचना दी इसके बाद दोनों को बिहार पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।दरअसल बिहार के सहरसा निवासी एक विवाहिता जिसका बदला हुआ नाम पूर्णिमा का प्रेम प्रसंग बिहार के ही नालंदा जिले के थाना अंगारी के रहने वाले रूपेश रविदास के साथ चल रहा था। दोनों ने प्यार में साथ जीने की कसम खाई और घर से फरार होने की योजना बनाई। घर से फरार होते समय विवाहिता प्रेमिका ने अपने घर से ₹8 लाख नगदी और 6 लाख से अधिक के जेवरात रख लिए जबकि प्रेमी युवक ने अपने पास नौकरी से इकठ्ठे करे हुए 5 लाख से अधिक नकदी और 12 हजार के जेवरात रखकर दोनों घर से फरार हो गए।जैसे ही दोनों फरार हुए तो उधर विवाहित प्रेमिका के पति इस बात की खबर लगी तो उसे पता चला कि पत्नी अपने साथ रोकने और युवराज भी लेकर गई है जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई ऐसे में पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की पुलिस को इन्वेस्टिगेशन के दौरान यह पता चला कि दोनों ट्रेन से गए हैं। फिर क्या था पुलिस ने बिहार उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आदि पुलिस को दोनों के फरार होने की सूचना दी।घर जीआरपी लक्सर थाना अध्यक्ष सुभाष चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम में जांच पड़ताल करते हुए बिहार से आने वाली ट्रेनों को जांचना शुरू कर दिया इस दौरान कुंभ स्पेशल ट्रेन के एसी कंपार्टमेंट से दोनों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने जब कपड़े आदि बैग की तलाशी ली तो 13 लाख की नगदी छह लाख के जेवरात बरामद किए जिसके बाद बिहार पुलिस को जानकारी दे दी गई।