पिथौरागढ़ – जनपद के गंगोलीहाट तहसील जरमाल गांव से तेंदुए ने झपट्टा मारकर एक हंसती खेलती बच्ची को मां के हाथ से झपट लिया प्रदेश में आये दिन इस तरह की घटनाओं के आम होने की खबरें आती रहती हैं जिस कारण बड़े पैमाने पर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं । ताजा घटना पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय के पास का है। जहां 8 किलोमीटर दूर स्थित जरमाल गांव के छाता तोक में ढाई साल की मासूम बच्ची को तेंदुआ उसके मां के हाथ से उठाकर ले गया घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत है दरअसल रविवार की शाम को छाता गांव में लीसा निकालने का काम करने वाले विकास बहादुर थापा की ढाई साल की पुत्री रिया पर उस वक्त तेंदुए ने हमला कर झपट्टा मारा जब वह अपनी झोपड़ी से लगभग 30 मीटर दूर पानी लेने गई थी। साथ में मां सरिता देवी भी थी सरिता ने रिया का हाथ पकड़ा हुआ था और दोनों चल रहे थे इस दौरान अचानक घात लगाकर बैठे हुए तेंदुए ने रिया पर झपट्टा मारा और उसे उठाकर ले गया। फिलहाल खोज जारी है