अल्मोड़ा-भतरौजखान से 03 किमी0 दूरी पर एक चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा है जिससे यातायात मार्ग अवरुद्ध हो गया है, सूचना पर उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिह सामन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पंहुची।
थाने पर उपलब्ध आपदा उपकरण वुड कटर मशीन का प्रयोग कर पेड़ को काटकर यातायात मार्ग सुचारु किया गया। इस कार्य में उ0नि0 जीवन सिंह सामन्त,कानि0 संदीप सिंह, विरेन्द्र सिंह, जीवन चंद्र, एव चालक देवेन्द्र सिंह शामिल रहे।