भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन के हैंपशायर बाउल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया ने कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की है। वहीं न्यूज़ीलैंड बिना किसी स्पिनर के उतरा है।