हल्द्वानी-मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस काठगोदाम हल्द्वानी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट वार्ड अध्यक्ष विजय संभल भास्कर कांड पाल के नेतृत्व में आज 22,6, 2021 को शीशमहल रामलीला ग्राउंड में 5:30 बजे शोक सभा हुई जिसमें डॉ इंदिरा हृदयेश जी को श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें याद किया और कहा कि हमने जमीनी नेता को खो दिया और उन्हें भुला पाना मुश्किल है शोक सभा में राजेंद्र सिंह बिष्ट पुष्पा संभल गिरीश तिवारी विजय संभल भास्कर कांडपाल आनंद आर्य शोभा लीला कमला बिष्ट प्रदीप बिष्ट जानकी मुन्नी प्रेमा डालाकोटी पुष्पा बिष्ट लल्ली आर्य पार्वती देवी चंद्रा कांडपाल हर्ष मनकोटी पूनम मनकोटी जीवन बलवान मेहरा गौरव तिवारी शुभम पांडे रुचि आर्या प्रतिभा चंद शेखर आदि उपस्थित रहे।