(नई दिल्ली)एम्स में कैजुअल्टी वार्ड के पास लगी आग, दमकल की गाडिय़ों ने किया काबू
नई दिल्ली ,28 जून (आरएनएस)। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल के कैजुअल्टी वार्ड के पास ग्राउंड फ्लोर में स्टोर रूम में सोमवार को आग लग गई।
दक्षिणी दिल्ली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तड़के पाँच बजकर पंद्रह मिनट पर एम्स में आग लगने की सूचना पीसीआर को मिली। पुलिसकर्मी मौक़े पर पहुँचे तो पता चला कि कैजुअल्टी वार्ड के पास एक स्टोर में धुआँ निकल रहा था। आग की घटना के बाद मरीजों को वहाँ से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची दमकल की सात गाडिय़ों ने आग को बुझा दिया। अब हालात पूरी तरह सामान्य है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारी ने कहा कि मरीज़ों के लिए कैजुअल्टी वार्ड दोबारा खोल दिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जाँच की जा रही है।