देहरादून – प्रदेश में 1 जुलाई से भारी बरसात की संभावनाएं जताई गई है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 1 जुलाई को राज्य के बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। इसके अलावा देहरादून, टिहरी चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जना और आकाशी बिजली चमकने व तेज बौछार पड़ने की भी संभावनाएं जताई गई है।इसके अलावा 2 जुलाई को रेड अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादून, नैनीताल जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है जबकि टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी भारी बरसात की संभावनाएं जताई गई है। इसके अलावा 3 जुलाई को येलो अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने देहरादून नैनीताल पौड़ी टिहरी बागेश्वर अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में किसी किसी स्थान पर भारी वर्षा और सहित तेज गर्जना के साथ आकाशी बिजली चमकने और तेज बौछार पड़ने की संभावना है।