देश में 111 दिनों में कोरोना के सबसे कम 34,703 केस दर्ज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.17 फीसदी
देश में लगातार कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. रिकवरी रेट बढ़कर97.17 प्रतिशत हो गया है।
देश में 111 दिनों में कोरोना के सबसे कम 34,703 केस दर्ज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 97.17 फीसदी
देश में कोरोना के 34 हजार से ज्यादा मामले.
भारत में पिछले 24 घंटों में 34,703 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. 111 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले घटकर 4,64,357 हो गए हैं. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 प्रतिशत हो गया है. बीते दिन देश में कोरोना के 39,796 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,05,85,229 हो गई थी. भारत में लगातार आठवें दिन कोरोना मामले 50 हजार से कम दर्ज हुए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में बीते दिन कोरोना वायरस के लिए 16 लाख 47 हजार 424 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में अब पहले से कम मामले सामने आ रहे हैं और रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा देखी जा रही है।