अल्मोड़ा भाजपा जिला मंत्री महिला मोर्चा रेखा आर्या ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए एक महिला की मदद करी मामला ये रहा कि एक गर्भवती महिला तनुजा ग्राम सिल्लेख गंगोलीहाट से अपने रिश्तेदार के घर अल्मोड़ा दुगालखोलाआयी थी आज उन्हें अचानक पेन हुआ तो पैदल ही बेस अस्पताल के लिए निकल पड़ी ब्राइट कार्नर से बेस को जाते समय महिला का पेन अचानक बढ़ गया ऐसे में भाजपा नेत्री रेखा आर्या ने तुरंत आशा कार्यकर्ता गीता कनवाल खत्याड़ी के माध्यम से महिला की प्राथमिक डिलिवरी कराई जहां पर महिला ने एक स्वस्थ बिटिया को जन्म दिया रेखा ने तुरंत अस्पताल फोन कर एंबुलेंस मंगवाकर महिला को स्वस्थ नवजात बच्ची के साथ अस्पताल भिजवाया ताकि महिला की उचित देखभाल हो सके । रेखा आर्या के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की क्षेत्रीय लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।