केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 43,393 नए मामले सामने आए हैं. इस वक्त देश में 4,58,727 एक्टिव केस मौजूद हैं, जो कि अब तक सामने आए कुल मामलों का 1.49% फीसदी है.
अब तक देश में 2,98,88,284 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर 44,459 मरीज रिकवर हुए हैं. कोरोना का रिकवरी रेट 97.19% फीसदी दर्ज किया गया है.