आज प्रात सुबह घुमने निकले एक युवक को एक अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मामला कोतवाली क्षेत्र गुमटी के पास का है घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद युवक को तुरंत हास्पिटल लाया गया अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद युवक के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है ।घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लालकुआं गाधीनगर वार्ड नंबर दो निवासी बत्तीस साल का लक्ष्मण सिंह बिष्ट रोज की तरह लालकुआं से हल्दूचौड़ के बीच हाईवे पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था इस दौरान हल्द्वानी से आ रहा एक अज्ञात वाहन ने लक्ष्मण सिंह बिष्ट को टक्कर मार दी और फरार हो गया। वाहन की टक्कर में युवक बुरी तरह से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में घायल लक्ष्मण सिंह को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि लक्ष्मण सिंह सेंचुरी पेपर मिल में ठेका कर्मी के तौर पर काम था लक्ष्मण की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।इस तरह की घटनाओं पर अंकुश कब लगेगा यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है