प्रदेश में आज अनेक क्षेत्रों में भारी बारिश हुई मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ग्यारह और बारह जुलाई को प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट और ,तेरह,चौदह, पंद्रह जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया है अर्थात् अगले पांच दिनों राज्य में लगातार भारी बरसात होने के अनुमान हैं।मौसम विभाग के मुताबिक़ बारह जुलाई को भी प्रदेश के पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही तेरह ,चौदह, पंद्रह जुलाई को भी येलो अलर्ट किया गया है।और तेज वारिस और गर्ज के साथ छींटे पड़ने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है