जगन्नाथ धाम पुरी में आज कोरोना महामारी के बीच भक्तों के महाप्रभु की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच निकली जा रही है| आषाढ़ शुक्ल द्वितीय तिथि में आज महाप्रभुत रत्न सिंहासन से बाहर निकलेंगे और 9 दिन की यात्रा में भाई-बहन के साथ गुंडिचा यात्रा पर जाएँगे| ओडिशा के पुरी में महाप्रभु जगन्नाथ जी की रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) अपराहन 3 बजे से निकाली जाएगी| लेकिन रथयात्रा के लिए नीतियाँ भोर से ही शुरू हो चुकी है| सुबह 4:30 बजे मंदिर का दरवाजा खोला गया और फिर मंगल आरती की है।