मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सहस्त्रधारा हेलीपैड के निकट एमडीडीए सिटी पार्क में पौधरोपण किया तथा जनता से परिचितों को बुके की जगह पर पौधा भेंट करने तथा जल स्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में प्रयास करने का आग्रह किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का लोकपर्व हरेला सम्पन्नता, हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण का पर्व है। पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है इसलिए पौधरोपण केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित नहीं रहे, इसे जन-जन का कार्यक्रम बनाने के लिए लोगों को जागरूक करें।