मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी आज दिनांक 17.7.2021 को बनभूल्पुरा राजकीय इंटर कॉलेज इन्द्रानगर हलद्वानी में प्रधानाचार्य R.S. पाण्डेय ने विद्यालय में शिक्षा के सुधार हेतु एक बैठक की बैठक में विद्यालय में पड़ने वाले बच्चो को इस कोविड महा मारी के चलते केसे बेहतर शिक्षा मिले उस पर विचार विमर्श किया पूर्व पार्षद शकील अहमद सलमानी ने ओरS.M.C के अध्यक्ष अजहर सिद्दीकी ओर P.T.A अध्यक्ष मेहताब हुसैन, ए व P.t.a सचिव P.C. उपाध्याय आदि ने इस कोराना महा मारी में सरकार के नियमो के पालन के साथ साथ विधालय में पड़ने वाले बच्चो को बेहतर शिक्षा मिले उस पर जोर दिया