देहरादून। सीएम धामी मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही फुल एक्शन में है। इसी कड़ी में उन्हें आज केदारनाथ व रुद्रप्रयाग दौरे पर जाना था। लेकिन रवानगी से पहले ही अचानक ही सीएम का दौरा रद्द हो गया है। बताया जा रहा है कि सीएम ने विभिन्न स्थानों पर अतिवृष्टि व आपदा को देखते हुए इस दौरे को रद्द कर दिया है। जिसके बाद अब वह सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।