आज उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित ग्राम मांडो एवं कंकराड़ी का निरीक्षण कर मृतकों के परिजनों तथा ग्रामीणों से मुलाकात की। आपदा प्रभावितों की हर सम्भव सहायता की जाएगी। मृतकों के परिजनों तथा घायलों को अनुमन्य सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।
आपदा प्रभावितों तक जल्द से जल्द हर संभव सहायता पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उत्तरकाशी डीएम को मांडो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरु करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्षा काल को देखते हुए आपदा प्रबन्धन तंत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।