अल्मोड़ा बड़ी खबर अभी अभी रेंगल ग्राम में घर के अंदर घुसा गुलदार कुत्ते के छोटे बच्चे पर कर दिया हमला बच्चा गंभीर रूप से घायल सिर पर गंभीर चोट छोटा सा बच्चा भी बैठा था सामने ईश्वर कृपा से बचा बाल बाल ग्राम रेंगैल में बाग का आतंक लगातार चलता जा रहा है प्रशासन को कई बार सूचना देने के बाद भी अनसुनी हो रही है चंदन कांडपाल के घर में बाग अंदर घुसा और बधे हुए कुत्ते को चीर गया छेत्र पंचायत सदस्य गोपाल गुरुरानी विभाग को कई बार पिजरा लगवाने की गुजारिश की पर ना कोई शुद्ध ना ख़बर पूर्व बीटीसी में भी ये बात पर बन विभाग ने सुनी की अनसुनी की अगर बन विभाग अब कारवाही नहीं करता है तो ग्रामीण लोग कानून को तोड़ने को बाध्य होंगे जिला अधिकारी को भी पूर्व में पत्र दीया गया जब छेत्र पंचायत सदस्य की बात को प्रशासन नहीं सुनता है तो हम कब तक सहन करें।