प्रदेश में कोरोना की स्थिति काबू में आ रही है हालांकि आंकड़े घट बड़ रहें हैं और मौत के मामले अब न के बराबर है बड़ी बात ये कि रिकवरी दर बढ़ गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में मात्र 60 मामले सामने आए हैं जबकि एक भी मृत्यु नहीं हुई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों के आंकड़े देखें तो यह 60 का आंकड़ा कुछ अधिक नजर आ रहा है लेकिन इसके विपरीत उल्लेखनीय तौर पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है जबकि नए मामलों में कमी आई है।दूसरी लहर के दौरान अभी तक सबसे न्यूनतम संक्रमण के मामले 11 आए थे जबकि उस हिसाब से देखें तो आज का आंकड़ा एक बढ़ोतरी ही कहा जा सकता है लेकिन इन बढ़ते आंकड़ों के बावजूद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने में एक बड़ी सफलता मिली है।पिछले 24 घंटों में 46 लोग स्वास्थ्य हुए हैं जबकि प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या मात्र 672 रह गई है।