आज सुबह प्रदेश के रुद्रप्रयाग में एक अल्टो कार मंदाकिनी नदी में जा गिरी, घटना के समय कार में चालक अकेला था चालक लापता बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक जब घटना हुई उस वक्त चालक के अलावा कार में कोई दूसरा नहीं था।रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि के गंगानगर में सुबह 7:30 बजे की या घटना बताई जा रही है जहां मंदाकिनी नदी के किनारे सड़क पर चालक ऑल्टो कार बैक कर रहा था इस बीच कार नदी में गिर गई। घटना की जानकारी मिलती है पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर लापता चालक की तलाश में जुट गई है।