शिवकृपा से मिट जाते हैं सभी कष्ट और संताप : स्वामी रघुवन
हरिद्वार। स्वामी रघुवन के सानिध्य में श्रद्धालुओं द्वारा श्रवणनाथ मठ स्थित भगवान पशुपति नाथ मंदिर में प्रतिदिन शिव आराधना की जा रही है। प्रतिवर्ष सावन में होने वाली विशेष शिव आराधना बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होते हैं। मठ में पूजा अर्चना करने आए शिवभक्तों को संबोधित करते हुए स्वामी रघुवन ने कहा कि मात्र जलाभिषेक से ही प्रसन्न होने वाली औद्यड़दानी भगवान शिव की कृपा जिस भक्त पर हो जाती है। उसके सभी कष्ट और संताप मिट जाते हैं और जीवन सदैव प्रगति की और अग्रसर रहता है। स्वामी रघुवन ने कहा कि भक्तों को भगवान शिव के साथ माता पार्वती की आराधना भी करनी चाहिए। शिव और शक्ति की सम्मिलित कृपा से जीवन में आने वाली तमाम बाधाएं दूर हो जाती हैं। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि शिव आराधना के लिए सावन का महीना सबसे उपयुक्त है। पूरे सावन देवों के देव महादेव की विधि विधान से की गयी आराधना से भक्त का जीवन भवसागर से पार हो जाता है। संपूर्ण सृष्टि शिवमय है, शिव अनादि हैं और संपूर्ण ब्रह्मांड भगवान शिव मे ही समाया हुआ है। श्रावण मास में की गई भगवान शिव की उपासना अमोघ फल प्रदान करती है। भगवान शिव की जटा से निकली पतित पावनी मां गंगा युगों युगों से अविरल बहकर प्राणी मात्र का उद्धार करती चली आ रही है। भगवान शिव और मां गंगा दोनों ही सृष्टि में जीवन का आधार है। शिव कृपा प्राप्त करने के लिए प्रत्येक भक्त को श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना अवश्य करनी चाहिए