पिथौरागढ़ जनपद के बनकोट इलाके से बड़ी खबर आ रही है यहां मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है यहां एक महिला को शादी और नौकरी के बहाने बहला फुसलाकर हरियाणा लें जाकर बेचने की तैयारी थी। समय रहते पुलिस को लगी भनक पुलिस ने करी घेराबंदी और आरोपी की हिरासत में ले लिया गया।आरोपी ने पुलिस के सामने जो भेद खोला सुनकर पुलिस को समझते देर नहीं लगी आरोपी कि महिला को उसने शादी व नौकरी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया। वो उसे अपने साथ हरियाणा ले जा रहा था, लेकिन पकड़ा गया। बता दें कि गत दिवस को सेराघाट पुलिस को एक महिला को बेचने के लिए बाहर ले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत जांच शुरू कर दी। जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग की जाने लगी। इस दौरान वाहन संख्या यूके01टीए-1662 को चेकिंग के लिए रोका गया.पुलिस ने जीप में अपने बच्चे संग बैठी महिला से पूछताछ की तो उसने पुलिस को सबकुछ बता दिया। डरी हुई महिला ने कहा कि मुझे शिवा नाम का युवक अपने साथ ले जा रहा था। वो मुझसे डेढ़ महीने से फोन पर बात कर रहा था। पुलिस गहन जांच कर रही है