मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग के विभिन्न कार्यकलापों, योजनाओं एवं प्रचार-प्रसार के भावी कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा जनहित में लिए गए निर्णयों और कल्याणकारी योजनाओं की आम आदमी तक पहुंच सुनिश्चित की जाए साथ ही सूचना विभाग के जनपद स्तरीय कार्यालयों को और अधिक सक्षम एवं सुविधा सम्पन्न बनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के साथ बेहतर समन्वय बनाये जाने, समस्यायुक्त समाचारों की त्वरित समीक्षा के साथ वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने और ग्राम पंचायत स्तर तक सूचना तंत्र की पहुंच आसान बनाए जाने के भी निर्देश दिए।