दिनांक 12.08.2021को उ0नि0 मोहन सिंह सौन द्वारा मय पुलिस टीम के दौराने चैकिंग स्थान मल्ली मिरई द्वाराहाट में जगत सिंह राणा पुत्र मदन सिंह राणा निवासी मल्ली मिरई थाना द्वाराहाट को शराब के नशे में वाहन स्कूटी UK01B-6209 को बिना हेलमेट तीन सवारी तथा बिना कागजात के वाहन चलाने पर जगत सिंह राणा उपरोक्त को मौके पर गिरफ्तार कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वाहन उपरोक्त को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।