आज दूरदर्शन देहरादून अपना 20 वीं स्थापना दिवस मना रहा है आज ही के 12:08:2001 को रायपुर स्थित राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त भवन में बहुत ही सीमित साधनों के साथ शुरू किया गया तत्कालीन सूचना प्रसारण मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज (राज्य सभा सदस्य उत्तराखंड )उत्तराखंड के प्रथम मुख्य मंत्री स्वर्गीय नित्यानन्द स्वामी के कर कमलों से 12:08:2001 को स्थापित किया गया था वर्ष मार्च 2016 से नव निर्मित हरिद्वार बाईपास स्थित भवन आकाशवाणी/दूरदर्शन से सेवाए प्राम्भ किया गया कोविड19 अप्रैल 2020 से 24 घण्टे शरू किया गया । 2008 में कल्याणी के लिए DD AWARD और कृषि दर्शन के लिए DD AWARD runer up । प्रथम निदेशक स्वर्गीय तेजेन्द्र सिंह गगन थे ..तत्पश्चात तारा दत्त सत्ती रफीक मोहम्मद खान हरीश करमचदनी डॉ k k रत्तू शैलेन्द्र कुमार p s rawat तरनजीत कौर अमरजीत सिंह कुकू डॉ s c thaledi वर्तमान शिवराम सिंह रावत …!!